विजय थलपति की फिल्म लियो’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है और इस फिल्म में विजय थलपति एक एक्शन हीरो के रूप में दिखाए गए हैं। ‘लियो’ में संजय दत्त की अहम भूमिका होगी। यह दोनों एक दूसरे से भिड़ते नज़र आएंगे।
कई दिनों से अपनी फिल्म ‘लियो’ को लेकर विजय थलपति सुर्खिया बटोर रहे थे और आज फिल्म मेकर्स ने फैंस का इंतज़ार ख़त्म कर दिया है क्योकि आज ही ‘लियो’ का ट्रेलर लांच किया गया है। ‘लियो’ के सुपरस्टार विजय एक के बाद एक एक्शन सीन करते हुए नज़र आये और इनके बाद फिल्म में संजय दत्त भी अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे।
फिल्म में विजय बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त से भिड़ते नज़र आएंगे
विजय की फिल्म ‘लियो’ का ट्रेलर देखने के बाद यह साफ हो जाता की फिल्म के अंदर काफी एक्शन और ड्रामा होगा। ‘लियो’ में विजय थलपति बॉलीवुड के एक्टर संजय दत्त के साथ भिड़ते नज़र आएंगे दूसरी तरफ संजय दत्त ने अपने एक्शन और भेषभूसा की वजह से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा हैं। ‘लियो’ फिल्म के ट्रेलर में दोनों सुपरस्टर को भिड़ता देख फैंस और भी उत्तेजित हो गये हैं। यही वजह है कि ‘लियो’ के ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म में लोगों को टॉलीवूड और बॉलीवुड का मिक्स एक बार फिर देखने को मिलेगा। यह दोनों सुपरस्टार इस फिल्म में काफी दमदार दिख रहे हैं।
19 अक्टूबर को रिलीज़ होगी लियो।
विजय थलपति की फिल्म ‘लियो’ के निर्देशक फेमस फिल्ममेकर लोकेश कनगराज द्वारा किया गया है इससे पहले लोकेश ने साउथ इंडस्ट्री को ‘विक्रम’, ‘कैथी’ और ‘मास्टर’ जैसे सुपरहिट फिल्म दी हैं। इस फिल्म में विजय थलपति और संजय दत्त के अलावा अनुराग बासु भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे। दरअसल ‘लियो’ एक तमिल फिल्म है लेकिन यह फिल्म और भी कई भाषाओँ में रिलीज़ की जाएगी। यह फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमा घर में आने को पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि इससे पहले विजय थलपति की आयी फिल्म ‘वारिसु’ ने सिनेमा पर अपना जादू बिखेरा और सुपरहिट रही।