Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

1000 करोड़ के पैन इंडिया ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम में आया गोविंदा का नाम, एक्टर से की जाएगी पूछताछ

गोविंदा का नाम इस समय 1000 करोड़ के पैन इंडिया ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम में आया है। जिसके चलते एक्टर के परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि एक्टर से ‘द ओडिशा इकोनॉमिक ऑफेंसिस विंग’ द्वारा पूछताछ की जाएगी। गोविंदा को इसका नोटिस भेजा गया। जिसके चलते गोविंदा को टाइम पर हाज़री देनी होगी और उन्हें कुछ सवालों के जवाब भी देने होंगे। अथॉरिटीज का कहना है कि गोविंदा ने Solar Techno Alliance कंपनी को अपने कुछ वीडियोज में एंडॉर्स किया है। इनपर कुछ प्रमोशनल वीडियोज बनाए हैं। सामने आया गोविंदा का नाम DSP EOW, शाश्मिता साहू ने इस केस की डिटेल्स शेयर की हैं। उन्होंने बताया की कोर्ट से आर्डर के बाद हमने एसटीए पर जांच शुरू कर दी है। एसटीए से फिलहाल ही में अपना टोकन लॉन्च किया है जिसे एसटीए नाम दिया गया है इसे ‘भद्रक’ पॉन्जी स्कीम या मल्टी-लेवल मार्केटिंग के रूप में प्रमोट किया जा रहा है। इस टोकन के जरिए लोगों को जोड़ कर और लोगों को एसटीए में शामिल करने के लिए बनाया गया है। इसके आलावा एक चेन सिस्टम चलता है, जिसमें लोग एक के बाद एक जुड़ते जाते हैं और उन्हें रिटर्न्स मिलते रहते हैं। शुरुआती जांच ईओडब्ल्यू भुवनेश्वर ने की है और इसमें आरोपी भी साबित होते हैं। इन्होने अपना एक अलग ऑफिस भी खोला है और इसमें 5 से 6 हजार लोग जुड़े हुए है। उन्होंने कहा है कि The Bureau Of Immigration ने लुकआउट जारी किया है, जिसमें डेविड जेज का नाम शामिल है वह 32 साल के हैं और उनके पास हंगरी की नागरिकता है। ईओडब्ल्यू को स्कैम में एक दूसरे विदेशी का भी नाम पता लगा है। वह डच नैशनल हैं। सोशल मिडिया पर इन्वेस्टर्स को पैसों का लालच दिया जाता है जिसके द्वारा वो जाल में आ जाते हैं। यह कंपनी अपने अंडर और भी लोगों को जोड़ती है और इस मामले में ओडिशा के निरोध कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इस कंपनी ने लोगों को पैसे का लालच दिया और नेटवर्क बनाने को कहा इन्वेस्टीगेशन के द्वारा पता चला इस कंपनी के लोगो ने गोविंदा को एक चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया था, यह 30 जुलाई 2023 में हुआ था। ईओडब्ल्यू की एक टीम गोवा के लिए निकली जहां यह प्रोग्राम हुआ। जब टीम ने कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की तो पता लगा कि यह टीम भी उसी कंपनी से जुड़ी हुई है क्यूंकि गोविंदा भी इस प्रोग्राम में एक चीफ गेस्ट के तौर पर गए थे तो उनका भी स्टेटमेंट लेना होगा इसके बाद ही आगे की जानकारी हाथ लगेगी। कॉन्ट्रोवर्सी में इससे पहले भी फस चुके हैं गोविंदा ऐसा पहली बार नहीं है जब गोविंदा कॉन्ट्रोवर्सी में आये हैं जहां इससे पहले रानी मुखर्जी के साथ अफेयर को लेकर भी गोविंदा ने बात की है। एक बार गोविंदा ने फिल्म के सेट पर अपने एक फैन को थप्पड़ मारा था जिसके बाद भी गोविंदा पर कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक संग इनकी कॉन्ट्रोवर्सी तो जगजाहिर है। दोनों ही मामा-भांजे एक दूसरे पर जुबानी हमला करते नजर आए हैं।   गोविंदा ने बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है पर अब यह समय ऐसा आया जिसमें गोविंदा को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Post