TMKOC: पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कलाकार एक- एक करके शो छोड़ रहे हैं । कुछ दिन पहले ही एक्टर शरद सांकला को लेकर ऐसी खबरें आई थीं, जिनका उन्होंने खंडन किया था । अब मंदार चंदवाडकर को लेकर भी अफवाह उड़ी कि वह’ तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ेंगे, साथ ही मेकर्स की पोल भी खोलेंगे ।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके थम्ब पर Mandar Chandwadkar की हाथ जोड़े हुए तस्वीर लगी है । साथ में लिखा है,’ दया भाभी नहीं आएगी, मैं भी शो छोड़कर जाऊंगा ।’ इस वीडियो ने मंदार चंदवादकर को रिएक्ट करने पर मजबूर कर दिया । मंदार चंदवादकर ने शो छोड़ने की खबरों को फर्जी बताया । साथ ही दर्शकों और फैंस से गुजारिश की, कि वो अफवाहों पर न तो ध्यान दें और ना ही फैलाएं ।
मंदार चंदवादकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कह रहे हैं,’ नमस्कार दर्शकों, सबसे पहले आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत बहुत शुभकामनाएं । यह वीडियो सिर्फ जश्न के बारे में नहीं है, बल्कि मैं आपके साथ कुछ शेयर करना चाहता हूं, जिसने मेरा ध्यान खींचा । इसके लिए मेरी पत्नी स्नेहल को धन्यवाद । इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा होगा, थंबनेल में लिखा है- गोली को निकाला गया, आज TMKOC सेट का पूरा सच बोलूंगा, दया भाभी नहीं आएगी, मैं भी शो छोड़ के जाऊंगा । मुझे ऐसा वीडियो देखकर हैरानी और दुख होता है कि कैसे लोग सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करते हैं ।’
मंदार ने आगे कहा,’ वीडियो में आप जो तस्वीरें देख रहे हैं, वो उस लाइव स्ट्रीम की हैं, जो मैंने तब किया था जब शो के 16 साल पूरे हो गए थे । ये सब अफवाहें हैं ।’ वीडियो शेयर कर मंदार चंदवादकर ने लिखा,’ दोस्तों, प्लीज अफवाहों पर विश्वास न करें, और फैलाएं भी नहीं । TMKOC शो 2008 से आप सभी का मनोरंजन कर रहा है और यह आने वाले वर्षों में भी करता रहेगा । बस सच बताना चाहता था, इसलिए यह रील पोस्ट की । ढेर सारा आभार और ढेर सारा प्यार ।’ तो दोस्तों ये एक अफवाह थी ।
लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर बार बार अफवाह क्यों उड़ाई जा रही है । क्या ये एक पब्लिसिटी स्टंट है या शो को बदनाम करने की कोशिश । आपको क्या लगता है हमें कमेंट कर के बताइये ।