भारतीय फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक कास्टिंग काउच एक आम शब्द हो गया है। हेमा समिति की रिपोर्ट आने के बाद पिछले कुछ दिनों से साउथ इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ है। कई अभिनेत्रियों ने इंडस्ट्री में अपने साथ हुए कास्टिंग काउच और बदसलूकी का खुलासा किया। इसी शृंखला में अब एक और बॉलीवुड अभिनेत्री ने फिल्म इंडस्ट्री के इसी काले सच से पर्दा उठाया है। ये अभिनेत्री मल्लिका शेरावत हैं। मल्लिका ने हाल ही में कई ऐसे खुलासे किए, जिससे पता चलता है कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच किस हद तक बढ़ गया है।
बोल्ड इमेज बनी चर्चा का विषय
मल्लिका शेरावत अपनी सेक्सी अदाओं और बोल्ड पर्सनालिटी को लेकर हमेशा ही इंडस्ट्री में चर्चा का विषय रही हैं। लेकिन, अपनी इसी इमेज के चलते उन्हें कई बार गन्दी निगाहों से भी देखा गया है। उनकी बोल्ड इमेज को लेकर उनसे कई बार कॉम्प्रोमाइज करने को भी कहा गया। मल्लिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कई बार लोगों ने कॉम्प्रोमाइज करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया, जिसकी वजह से उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट निकल गए।
मुझे कई बार रात में आने के ऑफर मिले
मल्लिका ने आगे कहा- ‘मुझे कुछ बड़े एक्टर्स कॉल किया करते थे और वो मुझसे रात में आकर मिलने के लिए कहते थे। मैं उनसे कहती थी कि मैं आपसे रात में आकर क्यों मिलूं? वो जवाब में कहते थे कि तुम इतनी खूबसूरत हो और स्क्रीन पर इतने बोल्ड रोल करती हो, तो फिर रात में मिलने क्यों नहीं आ सकती। वे मेरे साथ इस तरह की लिबर्टी लेने की कोशिश करते थे। वो सोचते थे कि अगर ये पर्दे पर इतने बोल्ड सीन कर लेती हूँ तो पर्दे के पीछे भी कर सकती हूँ? लेकिन, मैंने समझौता नहीं किया। मैं ऐसी नहीं हूं।’
जब आधी रात को मेरे घर आ गया था हीरो
मल्लिका शेरावत ने अपनी एक मूवी की शूटिंग के दौरान का एक वाकया साझा किया उन्होंने बताया कि कैसे एक मेरे को-स्टार ने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। मल्लिका ने बताया कि वह भारत से बाहर एक ‘बड़ी फिल्म’ की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें कई ‘बड़े एक्टर्स’ थे। वे कहती हैं- ‘मैं दुबई में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी, ये एक मल्टी-स्टारर फिल्म थी। ये सुपरहिट फिल्म थी और लोगों को खूब पसंद आई थी। मैंने इसमें कॉमेडी रोल किया था। इस फिल्म का हीरो रात के 12 बजे मेरे कमरे का दरबाजा खटखटा रहा था। वो ऐसे दरवाजा खटखटा रहा था कि लग रहा था कि दरवाजा ही तोड़ देगा। वह मेरे कमरे के अंदर आना चाहता था। मैं बस यही सोच रही थी कि ये तो नहीं होने वाला, उसके बाद उस हीरो ने मेरे साथ कभी काम नहीं किया।’ हालांकि, मल्लिका ने उस हीरो के नाम का नाम नहीं लिया, जिसने उनके दरवाजे पर आधी रात दस्तक दी थी।