Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Hema Malini Birthday Bash: हेमा मालिनी के बर्थडे पर सनी ने दिया खास तोफा ! जश्न से गायब रहे सनी बॉबी देओल।

Hema Malini Birthday Bash: हेमा मालिनी के बर्थडे पर सनी ने दिया खास तोफा ! जश्न से गायब रहे सनी बॉबी देओल।
Hema Malini Birthday Bash: हेमा मालिनी के बर्थडे पर सनी ने दिया खास तोफा ! जश्न से गायब रहे सनी बॉबी देओल।

हेमा मालिनी ने 16 अक्टूबर को अपना 75वां जन्मदिन बनाया जिसमे बॉलीवुड के तमाम एक्टर शामिल हुए लेकिन बर्थडे पार्टी में बस सनी बॉबी देओल नज़र नहीं आये। हेमा मालिनी की बेटी ने सनी देओल के लिए खास तौर पर फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी। उस समय सनी देओल बॉबी ,ईशा ,आहना सभी भाई बहन साथ नज़र आये थे उसके कुछ दिन बाद ही हेमा मालिनी के बर्थडे पर दोनों देओल भाई कही नज़र नहीं आये और यह बात सब को खल रही है।

https://cinedarshan.com/bollywood-news/hare-rama-hare-krishna-movie-mumtaz-refused-to-become-dev-anands-onscreen-sister-used-to-choose-scarves-for-him-on-the-sets/

देओल फैमिली के ऊपर फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के 4 बच्चे हैं और वही हेमा मालिनी की दो बेटियां हैं सभी भाई-बहन के बीच बहुत प्यार हैं लेकिन यह सब कभी भी एक साथ नहीं देखे गए हैं। ग़दर 2 की स्क्रीनिंग पर सब एक साथ देखे गए थे और लगा की अब देओल परिवार में बहुत बदलाव आ गया है। अभिनेत्री हेमा मालिनी की बर्थडे पार्टी से सनी और बॉबी देओल दूर ही रहे।
यह बर्थडे पार्टी हेमा की बेटी ईशा देओल और आहना देओल ने रखी थी इस पार्टी में सनी और बॉबी का ना आना ऐसा हो गया जैसे निजी समारोह में ना जाने की देओल परिवार में परंपरा हो और इस परंपरा को दोनों ने बरकरार रखा है। इससे पहले जब सनी के बेटे की शादी हुई थी तो तब हेमा मालिनी ,ईशा ,अहाना देओल शामिल नहीं हुई थी ।

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के बर्थडे पर सनी बॉबी का नज़र न आना इसलिए भी सब को अजीब लग रहा है क्योंकि 2 महीने पहले जब ग़दर 2 की स्क्रीनिंग रखी गयी थी जब पूरा परिवार साथ नज़र आया था और सब एक दूसरे की खूब तारीफ करते नज़र आ रहे थे इतना ही नहीं ईशा के साथ सनी बॉबी ने पोज़ भी दिया था।

यह पहला मौका था जब दर्मेंद्र का पूरा परिवार साथ नज़र आया था बीते दिन हेमा मालिनी के बर्थडे पार्टी में रवीना टंडन, माधुरी दीक्षित, रेखा, शिल्पा शेट्टी,शमिता शेट्टी, रानी मुखर्जी और जया बच्चन जैसे तमाम सुपरस्टार शामिल हुए थे।

Related Post