नेशनल फिल्म डे के दिन थिएटर में जमकर भीड़ लगी और 99 की टिकट का खूब फायदा उठाया गया। सब से ज्यादा फायदा शाहरुख़ खान की फिल्म “जवान का हुआ। इसके साथ आयी और भी फिल्म को जवान ने तगड़ी टक्कर दी। अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज ,थैंक यू फॉर किंग ,’फुकरे 3′ को भी खूब फायदा हुआ।
मल्टीप्लेक्स थिएटर्स का नेशनल सिनेमा डे, पर सिनेमघरो में खूब जमकर भीड़ जुटी और इसका थिएटर को बहुत ही फायदा हुआ लेकिन सब से ज्यादा नेशनल सिनेमा डे का शाहरुख़ खान की फिल्म “जवान” को फायदा हुआ है ।
पांच हफ़्तों में 627 करोड़ कमा चुकी है किंग खान की “जवान” और इस हफ्ते ही फिल्म को 6 हफ्ते हुए, इस हफ्ते “जवान” फिल्म के सामने आई और भी नई फिल्मों को अच्छी टक्कर दी इसके बाद अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज, थैंक यू फॉर किंग’ ,फुकरे 3 को नेशनल सिनेमा डे, का बहुत फायदा हुआ।
मिली ‘जवान’ को नयी उड़ान
किंग खान की फिल्म जवान के लिए यह शुक्रवार काफी अच्छा रहा इस शुक्रवार जवान के सस्ते टिकट के जरिये सब से ज्यादा फायदा हुआ है अब आकर फिल्म की कमाई में कमी आ गयी थी लेकिन इस नेशनल सिनेमा डे के दिन फैंस फिर से शाहरुख़ खान का एक्शन मोड़ देखने थिएटर पहुंचे। इस शुक्रवार यानि नेशनल सिनेमा डे के दिन जवान उन फिल्मों पर भारी पड़ी जो इसके बाद रिलीज़ हुई थी