Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Junior Mehmood: पेट के कैंसर से जुंज रहे जूनियर महमूद , नहीं रहे, इंडस्ट्री में शोख का माहौल बना हुआ है

Junior Mehmood: पेट के कैंसर से जुंज रहे जूनियर महमूद , नहीं रहे, इंडस्ट्री में शोख का माहौल बना हुआ है
Junior Mehmood: पेट के कैंसर से जुंज रहे जूनियर महमूद , नहीं रहे, इंडस्ट्री में शोख का माहौल बना हुआ है

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर जूनियर मेहमूद ने पेट के कैंसर के चलते आज दुनिया को अलविदा कह दिया है जूनियर महमूद ने देर रात 2 बजे अपनी आखिरी साँस ली थी। जूनियर महमूद अपने पीछे पाना परिवार छोड़ गए हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर के निधन से शोख बना हुआ है।

आज जुम्मे की नवाज़ के बाद जूनियर मेहमूद को जुहू के कब्रिस्तान में सपुर्द ए खाक किया जाएगा जूनियर महमूद मृत्यु के बाद अपने पीछे पाना परिवार छोड़ गए हैं इनके परिवार में दो बेटे इनकी पत्नी और इनका 1 पोता है। अभिनेता जूनियर मेहमूद का असली नाम नईम सैय्यद था। अभिनेता का जन्म 15 नवंबर 1956 को हुआ था. अभी कुछ दिन पहली है उनके पेट के कैंसर की खबर मास्टर राजू ने दी थी। इस मुसलकिल समय में बॉलीवुड स्टार उनसे मिलने भी पहुंचे थे।

मास्टर राजू रोज उनका हल लेने उनके पास जाये करते थे उन्होंने ही ही उनकी ख़राब तबियत की खबर सब क दी थी। एक साथ फोटो शेयर कर मास्टर राजू ने लिखा जूनियर महमूद को पेट का कैंसर हो गया है कृपया उनके ;लिया प्रार्थना करें इसके बाद जोंनि लीवर भी उनसे उनका हल लेने पहुंचे और उनकी मदद के लिए आगे आये थे। इस मुश्किल टाइम में उनके साथ उनके करीबी दोस्त सलाम काजी उनके ही साथ थे इस खबर ने सब का दिल तोड़ कर रख दिया इसके बाद उनसे मिलने के लिए उनके करीबी पहुंचे लेकिन यह सब किसी के लिए भी आसान नहीं था। महमूद इंडस्ट्री जाने माने एक्टर थे

यह भी पढ़ें: http://ओरहान अवत्रामणि, उर्फ़ ओरी

जूनियर मेहमूद ने जतई इच्छा

6 दिसंबर को एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर के जूनियर महमूद की इच्छा के बारे में बात की थी। उस यूजर ने लिखा था कि जूनियर महमूद अपने समय के बेस्ट चाइल्ड स्टार थे अभिनेता अपने 4 स्टेज कैंसर का इलाज हॉस्पिटल में करा रहे हैं जूनियर महमूद ने एक्टर जितेंद्र से मिलने कि इच्छा जताई थी जिसके साथ अभिनेता ने कई फिल्मों में काम किया है और जूनियर मेहमूद चाहते हैं कि उनके बचपन के दोस्त सचिन भी उनसे मुलाकात करने आये। मैं जितेंद्र जी और सचिन जी से अनुरोध करता हु कि उनकी इस इच्छा को पूरा कर दिया जाये क्या पता यह उनकी आखिरी इच्छा हो।

अभिनेता जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद था. बॉलीवुड के लिए उन्होंने जूनियर महमूद नाम को अपनाया था. जूनियर महमूद ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. चाइल्ड आर्टिस्ट के ही रूप में उन्हें फिल्मों में खास पहचान मिली. उन्हें ‘गीत गाता चल’, ‘बचपन’, ‘मेरा नाम जोकर, ‘कटी पतंग’, ‘ब्रह्मचारी’ के साथ और भी कई फिल्मों में देखा गया है। जूनियर महमूद के साथ सचिन पिलगांवकर को भी चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कई फिल्मों में देख गया है।

Related Post