Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Karwa Chauth 2023: दलजीत कौर शादी के बाद मना रही हैं पहला करवा चौथ, लगायी एक्ट्रेस ने पति के नाम की मेहंदी !

Karwa Chauth 2023: दलजीत कौर शादी के बाद मना रही हैं पहला करवा चौथ, लगायी एक्ट्रेस ने पति के नाम की मेहंदी !
Karwa Chauth 2023: दलजीत कौर शादी के बाद मना रही हैं पहला करवा चौथ, लगायी एक्ट्रेस ने पति के नाम की मेहंदी !

आज करवा चौथ का त्यौहार बनाया जा रहा है। इस दिन सभी शादी सुधा औरतें अपनी पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखती हैं। आज के दिन दलजीत कौर भी अपना पहला करवा चौथ मना रही है। एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की हैं। जिसमे दलजीत अपने हातों की मेहंदी दिखती नज़र आ रही हैं।

आज के दिन यानि 1 नवंबर को करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड की गलियों में भी इस त्यौहार की धूम देखने को मिल रही है।
इस साल कई ऐसे जोड़े है जिनकी शादी के बाद पहला करवा चाहत है इन्ही में से एक टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर है जो शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ मना रही हैं। सोशल मीडिया पर दलजीत ने अपनी मेहंदी की कुछ तस्वीर शेयर की हैं।

शादी के बाद एक्ट्रेस का पहला करवा चौथ

एक्ट्रेस दलजीत ने इस साल जी NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी और अपना दूसरी बार घर बसाया अभिनेत्री शादी के बाद पति के साथ कन्या जा बसी हैं और वही पर अपना पहला करवा चौथ मना रही हैं इस खास मोके पर दलजीत ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर तस्वीर शेयर की जिस में एक्ट्रेस अपने पति के नाम की मेहंदी दिखाती नज़र आ रही हैं।

जो वीडियो दलजीत ने सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमे साफ-साफ देख सकते है की एक्ट्रेस ने अपने पति के नाम की मेहंदी लगवाई है और निखिल पटेल की बेटी भी अपनी सौतेली माँ को कंपनी देती नज़र आरही हैं और वह अपने दोनों हाटों में करवा चौथ की मेहंदी लगवा रही हैं। फोटो शेयर करने के बाद एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि मेरे छोटे बच्चे मेरी एक टीम है और हम सब साथ में मिलकर व्रत कर रहे हैं।

Related Post