Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Meenakshi Sheshadri Birthday: एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ उड़ी थी अफेयर की खबर बाद में बैंकर के साथ शादी कर के छोड़ दिया था देश।

Meenakshi Sheshadri Birthday: एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ उड़ी थी अफेयर की खबर बाद में बैंकर के साथ शादी कर के छोड़ दिया था देश।
Meenakshi Sheshadri Birthday: एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ उड़ी थी अफेयर की खबर बाद में बैंकर के साथ शादी कर के छोड़ दिया था देश।

मीनाक्षी शेषाद्रि ने 80s और 90s के दशक में बड़े परदे पर राज़ किया था। इन्होने कई बेहतरीन फिल्मे दी हैं जिन से उन्होंने लोगो के दिल पर राज़ किया है 16 नवंबर 1963 को मिनाक्षी का जन्म हु था इन्होने अपने टाइम पर हर बड़े स्टार के साथ काम किया था यह भी कहा जाता है कि मिनाक्षी और सिंगर कुमार सानु के साथ रिश्ते में भी रही थी।

मीनाक्षी शेषाद्री और कुमार सानू की मुलाकात महेश भट्ट की एक फिल्म के सेट पर हुई थी उस टाइम फिल्म जुर्म की शूटिंग चल रही थी इस फिल्म का गाना भी बहुत पॉपुलर हुआ था गाना ‘जब कोई बात बिगड़ जाये’ कुमार सानू ने गया था। इस मुलाकात के बाद दोनों में बात होने लगी। सिंगर कुमार सानू ने इस बात को तीन साल तक छुपकर रखा था गायक कुमार सानू शादी शुदा थे बता दें कि इस बात की खबर इनकी पत्नी रीता को हो गयी थी और तलाक तक की नौबत आ गयी थी।

यह भी पढ़ें: http://vicky kaushal: विक्की कौशल को डर है कि इस सवाल से पत्नी कैटरीना कैफ के साथ हो सकता है झगड़ा, जानिए उनसे क्या पूछा गया था !

कुमार सानू की सेक्रेटरी ने एक इंटरव्यू में इन दोनों के बारे में बताया था जिससे यह साफ हो गया था कि इन दिनों के बीच अफेयर चल रहा है सेक्रेटरी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि सिंगर कुमार सानू की कई गिर्कफ्रेंड है और अभी वह मिनाक्षी को डेट कर रहे हैं।

साल 1994 में कुमार सानू का उनकी पत्नी के साथ तलाक हो गया था और तब तक मीनाक्षी शेषाद्रि और कुमार सानू के अफेयर की खबर आना बंद हो गयी थी कुछ समय के बाद मिनाक्षी ने अपने फ़िल्मी करियर को अलविदा कह दिया। साल 1997 में मिनाक्षी ने एक इन्वेस्टमेंट बैंकर से शादी कर ली और यहाँ से विदेश वस गयी। कोई भी इस बात की पुष्टि नहीं कर सकती क्योंकि कुमार सानू और मीनाक्षी शेषाद्रि कभी भी इस बात को किसी के सामने नहीं खोला था।

Related Post