Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Nana Patekar: फैन को थप्पड़ मारने के बाद नाना पाटेकर ने दी सफाई, कहा यह गलती से हो गया था!

Nana Patekar: फैन को थप्पड़ मारने के बाद नाना पाटेकर ने दी सफाई, कहा यह गलती से हो गया था!
Nana Patekar: फैन को थप्पड़ मारने के बाद नाना पाटेकर ने दी सफाई, कहा यह गलती से हो गया था!

सोशल मीडिया के हल ही में नाना पाटेकर का वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमे नाना पाटेकर ने एक फैन को थप्पड़ मरते नज़र आरहे है इस वीडियो के सामने आने के बाद से लोगों ने उनको खूब टोल किया जिसके बाद नाना पाटेकर ने इस बात पर रीप्ले भी दिया

सुपरस्टार नाना पाटेकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है ये वीडियो वाराणसी का है यहाँ पर एक्टर नाना पाटेकर अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं सामने आई हुई वीडियो में साफ दिख रहा था की अभिनेता नाना पाटेकर भगूरे रंग का कोट के साथ बुरे रंग की हैट पहने हुए हैं तभी इनके साथ एक फैन सेल्फी लेकने की कोशिश करता है जिसे देख कर नाना पाटेकर खूब भड़क जाते हैं औरलड़के एक जोर दर थप्पड़ जड़ देते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग नाना पाटेकर की खूब ट्रॉल्लिंग कर रहे हैं। इस वीडियो पर नाना पाटेकर ने रियेक्ट किया और उस फैन से माफ़ी भी मांगी और इस पुरे मामलों को भी समझाया।

अभिनेता ने समझाया पूरा मामला

वायरल हुए वीडियो में नाना पाटेकर ने रियेक्ट किया हैं और कहा है की इस लडकवे को मेने मारा है ये हमरी फिल्म का सीन है और इस की कई बार रिहर्सल भी किया गया है हम इसको शूट ही करने वाले थे की लड़का अंदर आ गया मुझे नहीं पता था की वो को है मुझे लगा की वह हमरी टीम का ही हिस्सा है इसलिए मेने उसको थप्पड़ मारा था जब मेने पूछा तब मुझे पता चला की वह हमारी टीम का हिस्सा नहीं है। में उसको सॉरी बोलने भी वापिस गया था लेकिन वह लड़का वह से भाग गया था। मेने कभी भी किसी को फोटो लेने से माना नहीं किया है।

Related Post