Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

National Cinema Day: जवान’ से लेकर अक्षय की ‘मिशन रानीगंज’ फिल्म तक की टिकट सिर्फ 99, ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते हैं

National Cinema Day: जवान' से लेकर अक्षय की 'मिशन रानीगंज' फिल्म तक की टिकट सिर्फ 99, ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते हैं
National Cinema Day: जवान' से लेकर अक्षय की 'मिशन रानीगंज' फिल्म तक की टिकट सिर्फ 99, ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते हैं

मूवी लवर्स BookMyShow, PayTM के जरिये मूवी की ऑनलाइन टिकट बुक की जा सकती हैं यह सुविधा पुरे भारत के वासिओं के लिए रहेगी। जानिए क्यों बनाया जाता है नेशनल सिनेमा डे।

शुक्रवार का दिन फिल्मों के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है, क्योकि इस दिन फिल्मों के रिलीज़ की चर्चा होती है लेकिन इस फ्राइडे यानि आज 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे की चर्चा बनी हुई है आज के दिन बहुत सी फिल्म केवल 99 रुपए में दिखाई जाएँगी इसके लिए आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। यह सुविधा पुरे भारत में रहेगी आज के दिन 4000 से ज्यादा सिनेमा घरों में फिल्मे लगायी जाएँगी। जिसमें आईनॉक्स, पीवीआर, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन,सिनेपोलिस, मुक्ता ए2, वेव, मूवी टाइम, एम3के और डीलाइट समेत कई मल्टीप्लेक्स और थिएटर्स शामिल हैं. ध्‍यान रहे कि 99 रुपए में मूवी टिकट की सुविधा सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग पर ही लागू है.

कैसे हुई National Cinema Day की शुरुआत

दरअसल करोना के टाइम ने सिनेमा घरों की हालत बहुत ही ख़राब कर दी थी जिससे सिनेमा घाटे में जा रहा था। जब कोविड के बाद सिनेमाघर खुलने लगे तो उनके मालिक ने आराम की साँस ली लेकिन सिनेमा घर खुलने के बाद भी बहुत ही कम मात्रा में ऑडियंस अपने घर से निकलती थी। ऐसे में फिर से जनता को सिनेमा की तरफ आकर्षित करने के लिए 23 सितम्बर 2022 को पहला National Cinema Day मनाया गया। इसकी इतनी ज्यादा सफलता देख कर, आज 13 अक्टूबर को फिर से National Cinema Day मनाया जा रहा है

National Cinema Day के दिन कौन सी फिल्म देख सकते हैं

अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म मिशन रानीगंज को आज केवल 99 रुपए में देख सकते हैं। इसके अलावा दर्शक द वैक्सीन वॉर, फुकरे 3, चंद्रमुखी 3, जवान, थैक्यू फॉर कमिंग, दोनों और द एक्सॉर्सिस्ट समेत कई और फिल्में देख कर एन्जॉय कर सकते हैं।

Related Post