Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में हुई नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी, अर्चना के उड़े होश !

सब का पसंदीदा कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ नेटफ्लिक्स पर दूसरे सीजन के साथ दस्तक दे चुका है। हर बार की तरह इसमें फिर से नए-नए मेहमान आ रहे हैं और अपने किस्से कहानियां साझा कर रहे हैं। पिछले कई साल से अर्चना पूरन सिंह भी इस शो में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। लेकिन अब लगता है कि उनकी कुर्सी खतरे में है। क्योंकि कोई और नहीं, बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू आ गए हैं। उन्होंने खुद वीडियो शेयर किया है और जानकारी दी है। खास बात ये है कि इस प्रोमो वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू का कमबैक होता हुआ नजर आ रहा है।

दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू पहले कपिल शर्मा के शो का हिस्सा थे। लंबे समय तक उन्होंने कुर्सी पर बैठ ठहाके लगाए। किस्से और शेरों-शायरियां सुनाईं। ‘ठोको ताली’ तकिया कलाम के साथ वह लोगों के बीच बेहद पॉप्युलर भी हो गए थे। मगर फिर वह इससे गायब हो गए और अर्चना पूरन सिंह ने उनकी जगह ले ली। अब पांच साल बाद सिद्धू फिर लौटे हैं और अपने आने की जानकारी फैंस को सोशल मीडिया पर दी है। इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जहां अर्चना, कपिल से कहती हैं कि वह उन्हें हटने को कहें और काफी घबराई हुई भी नज़र आ रही हैं।

वीडियो की शुरुआत में अर्चना की सीट पर सिद्धू बैठे होते हैं लेकिन कपिल जब देखते हैं तो वह कहते हैं, ‘सुनील पाजी आप हर दूसरे दिन सिद्धू पाजी बनकर आ जाते हो।’ तो सामने से आवाज आती है, ‘अबे ओए! ध्यान से देख। नॉक-नॉक कौन है? सिद्धू बैठा है।’ ये सुनते ही कपिल की हंसी छूट जाती है। फिर अर्चना आती हैं और कपिल से कहती हैं, ‘कपिल तू सरदार साहब से बोल दे, वो मेरी कुर्सी से उठ जाएं। कब्जा करके बैठ गए हैं।’

इस वीडियो को देखकर कपिल शर्मा के शो के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और वह नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसके साथ ही वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो के इस अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार भी करने लगे हैं।

Related Post