Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Rajesh Khanna Birthday: इन 2 फिल्मों ने राजेश खन्ना को बनाया था सुपरस्टार, मिलती थी मुँह मांगी फीस…

Rajesh Khanna Birthday: इन 2 फिल्मों ने राजेश खन्ना को बनाया था सुपरस्टार, मिलती थी मुँह मांगी फीस…
Rajesh Khanna Birthday: इन 2 फिल्मों ने राजेश खन्ना को बनाया था सुपरस्टार, मिलती थी मुँह मांगी फीस…

kaka Superhit Movies: राजेश खन्ना भले अब इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं पर आज भी फिल्म के जरिये सब की जुबां पर उनका ही नाम रहता है।

Rajesh Khanna : राजेश खन्ना सिनेमा जगत के एक ऐसे स्टार थे जिन्होंने ऐसे स्टारडम से सब से पहले मुलाकात की जो कभी किसी ने नहीं देखा था। राजेश खन्ना की डब्बू फिल्म के तुरत बाद ही उनकी किस्मत ऐसी चमकी की उन्हें एक अलग ही स्टारडम मिल गया। राजेश को मौका मिला और उन्होंने उस मोके को कैच कर लिया जिसके बाद शुरू हुआ एक सुपरस्टार का सफर और यह सफर इतना शानदार था की इसकी जितनी बात करे उतनी कम है। राजेश खन्ना ने अपने फिल्म की शुरुआत 1966 में आखिरी फिल्म से की थी।

करियर के महज 3 साल बाद खुली किस्मत।

1966 में आखिरी खत से की और फिल्म के तीन साल बाद 1969 में काका को ऐसी फिल्म मिली जिससे उनकी किस्मत पूरी तरह से चमक गयी। इनमे से पहली फिल्म थी आराधना 1969 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में उनके साथ शर्मीला टैगोर भी दिखाई दी थी। इस फिल्म के गाने और फिल्म की कहानी सब कुछ बहुत ही जबरदस्त थी और जब यह फिल्म बनी थी तो किसी ने सोचा नहीं था कि यह फिल्म राजेश खन्ना और शर्मीला टैगोर की किस्मत ऐसे पलट देगी।

यह भी पढ़ें :http://सलमान खान ने प्रियजनों के साथ मनाया 58वां जन्मदिन …

फिल्म आराधन के अलावा इसी साल रिलीज़ हुई फिल्म दो रस्ते भी सुपर हिट रही थी और इस फिल्म में काका की जोड़ी बनी थी एक्ट्रेस मुमताज़ के साथ और इस फिल्म के गाने बहुत ही जबरदस्त थी और यह उस समय की सुपरहिट फिल्म रही थी इन दोनों एक्टर्स की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया है। उस डोर में इन दोनों की जोड़ी सब के दिल जको छू गयी थी। उन दिनों में राजेश खन्ना ने रातों रात कामयाबी की बुलंदियों को छू लिया था और उस समय में राजेश खन्ना को मुँह मांगी फीस मिलती थी।ऐसा कहा जाता है की उस दौर में सुपरस्टार राजेश खन्ना की जितनी भी फिल्म रिलीज़ हुई थी वो सब सुपरहिट रही थी और यह सिलसिला काफी लम्बे समय तक चलता रहा था।

Related Post