Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Rekha and Hema Malini: हेमा मालिनी के बर्थडे पर रेखा ने किया डांस और गाया गाना, ‘क्या खूब लगती हो’

Rekha and Hema Malini: हेमा मालिनी के बर्थडे पर रेखा ने किया डांस और गाया गाना, 'क्या खूब लगती हो'
Rekha and Hema Malini: हेमा मालिनी के बर्थडे पर रेखा ने किया डांस और गाया गाना, 'क्या खूब लगती हो'

ड्रीम गर्ल के बर्थडे पर आयोजित की गयी पार्टी में हेमा मालिनी और रेखा की मुलाकात हुई और और फिर दोनों का कुछ अलग अंदाज़ देखने को मिला।

80s और 90s के दशक में आयी अभिनेत्री जिन्होंने अपने अदाकारी से सब को अपना दीवाना बना लिया अपने समय की लीजेंड कही जाने वाली एक्ट्रेस बीते दिनों साथ आयी तो कुछ अलग देखने को मिला इनकी कमेंट्री ने सबको अपना दीवाना बना लिया। यहाँ बात हो रही है मसूर एक्ट्रेस रेखा और हेमा मालिनी की। बता दें कि एक समय था जब दोनों ने ही बहुत सी सुपरहिट फिल्मे दी और कहा जाता है कि ड्रीम गर्ल और रेखा बहुत अच्छी दोस्त हैं। दोनों ही एक्ट्रेस साउथ से आयी है। हालांकि दोनों एक्ट्रेस ने एक साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं किया फिर भी दोनों के बीच बहुत प्यार और गहरी दोस्ती है।

इस प्यार और अपनेपन की गवाही उस टाइम मिली जब ड्रीम गर्ल के बर्थडे इवेंट पर रेखा और हेमा मालिनी एक साथ आई और उनका 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। रेखा जी तो हेमा मालिनी से मिलकर बहुत ही खुस दिख रही थी। रेखा जी ने हेमा मालिनी को स्टेज पर बुलाया और उन्हें गले लगाया और प्यार से चूमा भी था। इस बात से हेमा मालिनी भी बहुत खुश नज़र आ रही थी। इन दोनों एक्ट्रेस को ऐसे देख कर वहां मौजूद लोगो ने उन पर बहुत प्यार लुटाया।

रेखा और हेमा जी ने किया था डांस

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के बर्थडे के दिन रेखा ने ‘क्या खूब लगती हो’ गाने पर डांस कर के उस महफ़िल कि जान बन गयी। रेखा का डांस और उनकी अदा ही कुछ ऐसी थी कि सब उनके दीवाने हो गए। रेखा ने हेमा मालिनी को भी स्टेज पर खींच लिया और दोनों एक्ट्रेस ने खूब जमकर महफ़िल जमाई और अपने पुराने समय को भी याद किया।

Related Post