बॉलीवुड के मशहूर कपल करीना और सैफ की शादी को आज 16 अक्टूबर को पुरे 11 साल हो गए हैं एनिवर्सरी के खास मोके पर करीना ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर के पति पर प्यार बरसाया।
करीना कपूर और सैफअली खान बॉलीवुड के मशहूर कपल में से एक हैं। 16 अक्टूबर को इनकी शादी को पुरे 11 साल हो गए हैं एनिवर्सरी के मोके पर करीना ने सैफ के साथ तस्वीर शेयर कर के उनपर प्यार जताया। इन तस्वीर में साफ नज़र आ रहा है जैसे के एक तरफ सैफ अली खान पोज़ दे रहे हैं वही दूसरी तरफ अभिनेत्री करीना कपूर पिज़्ज़ा कहती नज़र आ रही हैं। दोनों पति पत्नी इन फोटोज में बहुत ही खूबसूरत दिख रहे हैं।
कैसे शुरू हुई थी करीना-सैफ की प्रेम कहानी
सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना को प्यार फिल्म टशन के सेट पर हुआ था और उस समय करीना और शहीद कपूर का ब्रेकअप हुआ था । करीना कपूर, सैफ का एक दम मस्तमौला अंदाज़ देख कर उन पर फ़िदा हो गयी थी। उस समय सैफ भी किसी के साथ रिलेशन में नहीं थे दोनों ने अपने रिश्तों को पब्लिक करने में जरा भी देर नहीं की। बता दें कि करीना सैफ अली से 10 साल छोटी हैं। यह दोनों करीब 5 साल लिविंग में रहे और फिर शादी रचाई । सैफ अली खान और करीना ने ना तो निखा किया था और ना ही सात फेरे लिए थे बल्कि दोनों स्टार्स ने कोर्ट मैरिज की थी। मेंहदी और हल्दी का प्रोग्राम किया गया था इस शादी में सैफ और करीना के परिवार वाले और कुछ करीब दोस्त शामिल थे।