Breaking
Sat. Apr 5th, 2025

इमरान हाशमी का सताना,अरिजीत का गाना और किंग खान का फिल्म में आना इसी पर टिकी सलमान खान की फिल्म टाइगर -3



सलमान खान की तुलना फैंस 1000 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी शाहरुख़ की पठान से कर रहे हैं यही कारण है कि टाइगर 3 की कमाई पर भी काफी उमीदे जताई जा रही हैं।

शाहरुख़ खान पठान के बाद अब टाइगर 3 को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं टाइगर फिल्म की तीसरी सीरीज अगले महीने थिएटर में लगने जा रही है इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार सलमान खान अहम भूमिका में नजर आएंगे इस बार इस फिल्म की खास बात यह है कि विल्लन के तोर पर इमरान हाशमी नज़र आएंगे हालही में टाइगर 3 का ट्रेलर रेलसे हुआ था जिससे फैंस के द्वारा खूब प्यार मिला। सलमान खान के फैंस इस फिल्म कि तुलना 1000 करोड़ कमा चुकी पठान से कर रहे हैं। ऐसे में टाइगर 3 को लेकर काफी उम्मीदे जताई जा रही हैं।

बता दें की सलमान खान की फिल्म किन हथयारों के रिलीज़ होने जा रही है और उनसे साथ फिल्म 1000 करोड़ का अकड़ा पर कर सकती है। सलमान खान के पास इस फिल्म को हिट करने के लिए तीन हथियार हैं पहला तो इमरान हाशमी जो की इस फिल्म में एक विल्लन का किरदार निभाते नज़र आएंगे इनके बाद अरिजीत के गाने और सब से ताकतवर हथियार शाहरुख़ खान को बताया जा रहा है जो इस फिल्म में सलमान खान के साथ नज़र आएंगे इस फिल्म में पठान वैसे ही नज़र आएंगे जैसे पठान में सलमान खान नज़र आये थे। फिल्म के लिए यह तीनो प्लस पॉइंट है जिसका सलमान खान को पूरा फायदा होगा। इस फिल्म को लेकर शाहरुख़ खान और सलमान खान के फैंस काफी एक्साइटिड हैं.

Related Post