Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Sam Bahadur Vs Animal रणबीर ने तोड़ा रजनीकांत की फिल्म जेलर’ की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड ,विक्की कौशल का बड़ा इम्तहान।

Sam Bahadur Vs Animal रणबीर ने तोड़ा रजनीकांत की फिल्म जेलर’ की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड ,विक्की कौशल का बड़ा इम्तहान।
Sam Bahadur Vs Animal रणबीर ने तोड़ा रजनीकांत की फिल्म जेलर’ की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड ,विक्की कौशल का बड़ा इम्तहान।

रणबीर की आने वाली फिल्म एनिमल ने गुरुवार के डिंग एडवांस बुकिंग का बड़ा धमाका कर दिया है। इस साल रिलीज़ हुए साउथ मेगास्टार रंजीकान्त की फिल्म जेलर’का रिकॉर्ड एनिमल ने रिलीज़ के एक दिन पहले ही तोड़ दिया है और दूसरी तरफ अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर की एडवांस बुकिंग की रफतार पहले जैसी ही है। मुंबई में बुधवार की रात को हुए सैम बहादुर की प्राइमर में लोगों के चेरे को देख कर अनुमान लगया जा सकता है की यह फिल्म के लिए कुछ खास संकेत नहीं है।

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने गुरुवार की सुबह तक करीब 20 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और विक्की की फिल्म सैम बहदुर इससे काफी ज्यादा पीछे रह चुकी है यह फिल्म एडवांस बुकिंग में एनिमल के मुकाबले 10 प्रेजेंट भी कमाई नहीं कर रही है। रणबीर कपूर की फैन फोल्लोविंग जबरदस्त रही है ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म एनिमल उनके करियर कि सब से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है इतना ही नहीं फिल्म अपने कुछ अलग ही रिकॉर्ड बाबा सकती है।

यह भी पढ़ें :http://Deepika Padukone: छाया सोशल मीडिया दीपिका पादुकोण का विंटर लुक,जीता लुक से फैंस का दिल।\

बॉबी देओल, रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय, प्रेम चोपड़ा और तृप्ति डिमरी जैसे सितारों से सजी निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ कि बुकिन्न्ग देख कर फिल्म टाइगर 3’ की सिनेमाघरों से विदाई करीब करीब तय हो चुकी है। एनिमल फिल्म कि 6 हजार स्क्रीन से स्टार्ट हु बुकिंग आज 10 स्क्रीन हो गयी हैं
सैम बहादुर कि ऑनलाइन बुकिंग विक्की कि फिल्मों के मुताबिक काफी अच्छी कि है लेकिन बॉक्सऑफिस के हिसाब से पहले हिमेदान छोड़ दिया है रजनीकांत कि आयी फिल्म ‘जेलर’ ने रिलीज़ से पहले एडवांस बुकिंग में 18.50 करोड़ कि कमाई की थी एनिमल की बुकिंग इससे कई गुना आगे बढ़ गयी है।

Related Post