Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Shahrukh Khan: किंग खान ने शेयर किया डंकी फिल्म का पोस्टर, लिखा उल्लू के पट्ठों को इमेजिंग करों।

Shahrukh Khan: किंग खान ने शेयर किया डंकी फिल्म का पोस्टर, लिखा उल्लू के पट्ठों को इमेजिंग करों।
Shahrukh Khan: किंग खान ने शेयर किया डंकी फिल्म का पोस्टर, लिखा उल्लू के पट्ठों को इमेजिंग करों।

शाहरुख़ खान ने अपने अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिसमे डंकी की स्टार कास्ट दो अलग- अलग लुक में नज़र आरही है। शाहरुख़ खान ने कैप्शन में लिखा वो चर्चा में बना हुआ है।

Danki : शाहरुख़ खान को कौन नहीं जानता वह किसी भी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं। किंग खान की फैन फॉलोइंग देश भर नहीं बल्कि विदेश में भी है। शाहरुख़ खान बॉक्सऑफिस पर मात कहते हुए ही नज़र आ रहे हैं लेकिन उन्होंने इस साल 2023 में यह साबित कर दिया कि वह अच्छी मूवी दे सकते हैं पठान और जवान के साथ उन्होंने बॉक्सऑफिस पर रिकॉर्ड बना दिया है। अब इन दोनों फिल्मों के बाद शाहरुख़ खान 2023 की अंतिम फिल्म डंकी आने को तैयार है ,डंकी फिल्म का प्रमोशन शुरू हो चूका है। इन सब के चलते किंग खान ने डंकी की कास्ट के साथ पोस्टर भी शेयर करते हुए उल्लू का पट्ठा भी कहा है। जिसमे शाहरुख़ खान भी खुद नज़र आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : http://Sara Tendulkar and Shubman Gill: क्या सारा तेंदुलकर ने एक वीडियो में शुबमन गिल के साथ अपने रोमांस की पुष्टि की है ?

शाहरुख़ खान ने किया ट्वीट

शाहरुख़ खान ने सोशल मीडिया पर डंकी फिल्म की दो पिक्चर शेयर की हैं जिसमे फिल्म के दो सीन नज़र आ रहे हैं एक तरफ तो वो सब लोग रेगिस्तान में नज़र आ रहे हैं और दूसरी तरफ एक दम तैयार होकर कही जाते या कही से आते नज़र आ रहे हैं। किंग खान ने इस सब के कैप्शन में लिखा की हम सब ऐसे लग रहे हैं जैसे राजू सर ने अपने उल्लू के पट्ठे में इमेजिन किया था। इसके बारे में अभी बहुत कुछ शेयर करना बाकि है।

शाहरुख़ खान के बर्थडे पर डंकी का टीज़र रिलीज़ किया गया था। डंकी फिल्म 22 दिसंबर 2023 को रिलीज़ की जाएगी।

Related Post