Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Jawan : शाहरुख़ खान ने ‘जवान’ फिल्म को गर्ल पावर बताते हुए कही यह बड़ी बात

jawan.cinedarshan

सुपरस्टार शाहरुख़ खान इन दिनों जवान फिल्म को लेकर छाए हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है, इस फिल्म में किंग खान की भूमिका फैंस को बहुत पसंद आ रही है और इस फिल्म में भी गर्ल पावर के बारे में बताया गया है। नयनतारा के अलावा ‘जवान’ में शाहरुख़ खान की गर्ल गैंग ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और एक फैंन ने तो ‘जवान ‘फिल्म को गर्ल पावर पर आधारित बताया और शाहरुख़ खान ने इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

एक नन्ही फैन ने बनाई तस्वीर

बता दें कि शाहरुख खान के एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी पोस्ट शेयर की। जिसमें फैन ने अपनी नन्ही सी बेटी के हाथों बनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें महिलाओं के प्रतीक गुलाबी रंग से कलाकारी दिखाई गई है। इस पेंटिंग की शाहरुख़ खान ने खूब तारीफ की और बहुत प्यार जताया।

गर्ल गैंग में शामिल हैं ये एक्ट्रेस

शाहरुख खान ने इसे री-ट्वीट कर के लिखा है, ‘आपकी बेटी बिल्कुल ठीक कह रही है। ‘जवान’ गर्ल पावर पर आधारित फिल्म है। विक्रम राठौड़ का भी यही मानना है। हमारी बेटियां ही हमारा भविष्य हैं…अपनी बेटी को मेरा बहुत प्यार देना।

दरअसल सात सितंबर को रिलीज हो चुकी फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के गर्ल गैंग को दिखाया गया है, जिसमें छह और एक्ट्रेस शामिल हैं। यह भूमिकाएं गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्या,सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, आलिया कुरैशी और लहर खान ने अदा की हैं।

शाहरुख़ खान ने लुटाया फैन पर प्यार

फैन ने लिखा, ‘हम ‘जवान’ का दूसरा शो देखकर गए। मेरी 11 साल की बेटी सीधे अपने कमरे में चली गई और पेंटिंग बनाने लगी। कुछ समय बाद वो बाहर आई और उसने यह पेंटिंग दिखाई। मेरी बेटी का कहना है कि वो विक्रम राठौड़ की बहुत फैन है। जब मैंने उससे पूछा कि गुलाबी रंग क्यों? तो मेरी बेटी ने बताया कि ‘जवान’ फिल्म गर्ल पावर के बारे में है।

Related Post