विक्रम फिल्म से जबरदस्त कमबैक करने वाले एक्टर कमल हासन अब एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। साउथ के एक बड़े अवार्ड शो में दो-दो अवार्ड मिले साउथ और बॉलीवुड में पॉपुल कमल हासन को अवार्ड मिलना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन जो उनको दूसरा अवार्ड मिला वो फैंस को चौकाने वाला है। एक्टर कमल हासन एक टेलेंट का पिटारा हैं। जिसमें से हर बार कुछ ना कुछ नया निकलता रहता है। कई अलग-अलग भाषा में फिल्म कर चुके एक्टर कमल हासन, एक भरतनाट्यम डांसर भी हैं। कमल हासन को स्क्रीन प्ले स्टोरी राइटिंग के लिए भी अवार्ड्स मिले है। लेकिन इस बार जो अवार्ड कमल हासन को मिला है वो सब के लिए सरप्राइज की बात है। साउथ इंडस्ट्री के एक बड़े अवार्ड में कमल हासन को विक्रम फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड के साथ-साथ बेस्ट सिंगर का भी अवार्ड मिला था।
कमल हासन साउथ इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी एक लीजेंड हैं। कमल हासन ने पुराने दशक में हिंदी सिनेमा को भी काफी अच्छी-अच्छी फ़िल्में दी हैं लेकिन कमल हासन के सिंगिंग के टेलेंट के बारे में किसी को कुछ जानकारी नहीं होगी, लेकिन साउथ अवार्ड शो में उनको बेस्ट मेल सिंगर का अवार्ड मिला था। एक्टर कमल हासन ने हिंदी सिनेमा में भी कई गाने गाये हैं।
चाची 420 (1997) – जागो गोरी 420
चाची 420 फिल्म अपने ज़माने की सुपरहिट फिल्म रही थी और इस फिल्म में कमल हासन में हीरो और उनकी चाची का किरदार खुद ही बखूबी निभाया था और महिला की आवाज में जागो गोरी गाना गया खुद ही गया था।
हे राम 2000 – हे राम
एक्टर कमल हासन और शाहरुख़ खान ने हे राम ‘ साथ की थी और आपको याद होगा कि कमल हासन ने इस फिल्म का टाइटल ट्रैक अपनी ही आवाज में हिंदी के साथ -साथ तमिल में भी गया था।
सदमा 1983 -एक दफा एक जंगल था
सदमा फिल्म कमल हासन और श्रीदेवी ने साथ किया था और इस फिल्म में श्रीदेवी अपनी याददास्त खो कल छोटी बच्ची बन जाती हो और कमल हासन उन्हें एक कहानी सुनते हैं जो कि एक गाने की तरह है जो गाना कमल हासन ने अपनी आवाज में गया था।