सनी देओल की मूवी फैंस एक देश भक्ति के भाव से देखते हैं उनका देश के लिए मर मिट जाने वाला किरदार फैंस को काफी पसंद आता है।
पहली बार सनी देओल ने बॉर्डर फिल्म में एक सैनिक का किरदार निभाया था और इस किरदार से सनी ने सब का दिल जीत लिया था
इस फिल्म के बाद अभिनेता को इस किरदार से ऐसा प्यार हुआ कि इसके बाद न जाने कितनी फिल्मो में ऐसा किरदार निभाया जो देश के लिए जान न्योछावर करता हो।
वो ‘गदर: एक प्रेम कथा’, ‘मां तुझे सलाम’, ‘इंडियन’, ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई’ जैसी फिल्मो में देशभक्त का किरदार निभाते हुए नज़र आये हैं ऐसे किरादरों से सनी सभी भारतीय दर्शकों के दिल में घर कर गए। सनी देओल जो हिंदुस्तान जिंदाबाद कहने के लिए मशहूर है लेकिन सनी देओल ने एक बार पाकिस्तान जिंदाबाद भी बोला है।
सनी देओल बने एक पाकिस्तानी आर्मी ऑफ़िसर
जी हाँ सनी देओल एक फिल्म में ऐसा किरदार निभा चुके हैं उन्होंने अपने लिंक से से हटकर एक पाकिस्तान आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया है । इस फिल्म में सनी देओल ने एक पाकिस्तानी सैनिक का रोल प्ले किया किया था और इस फिल्म में एक्टर ने पाकिस्तान जिन्दा बाद के नारे लगाए थे।
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा था फिल्म का हाल
बहुत कम लोग है जो इस फिल्म के बारे में जानते है क्योंकि यह फिल्म ज्यादा सिनेमा घरों में नहीं चली थी बता दें कि खुद अभीनेता सनी देओल भी इस फिल्म के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं। इस फिल्म का नाम काफिला है और यह फिल्म अवैध प्रवासियों पर आधारित थी.और इस फिल्म को अमितोज मान ने बनाया था।