Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Supriya pathak: शाहिद कपूर से अपने रिश्ते को लेकर बोली सुप्रिया पाठक, हम साथ रहने पर यकींन रखते हैं

सुप्रिया पाठक एक पॉपुलर एक्ट्रेस में शामिल हैं अभिनेत्री ने मराठी इंडस्ट्री में भी अपनी अच्छी पहचान बनाई हुई है और अभिनेत्री को बॉलीवुड में खास कर खिचड़ी शो से बहुत पॉपुलैरिटी मिली इसके बाद हंसा के रूप में इन्होने सब के दिल में जगह बना ली।

सुप्रिया पाठक एक जानी-मानी एक्ट्रेस है जिन्होंने फिल्म के साथ-साथ टीवी शोज में अपनी पहचान बनाई हुई है। खासकर खिचड़ी शो और इस किरदार को लेकर इन्होने हर घर में अपनी जगह बना ली। सुप्रिया पाठक ने पंकज कपूर से शादी की और यह पंकज कपूर की दूसरी पत्नी हैं। बता दें की पंकज कपूर की पहली पत्नी नीलिमा अजीम है। नीलम और अभिनेता पकंज कपूर के बेटे शाहिद कपूर हैं। अभिनेत्री सुप्रिया पाठक ने हाल ही में अपने सौतेले बेटे और पोते ,बहु मीरा के साथ रिश्ते पर कही यह बात।
शाहिद कपूर मेरा बेटा है और उसके बच्चे मेरे पोती पोते हैं , हम लोग साथ रहने पर यकीन रखते है सभी परिवार वाले एक साथ रहने की भरपूर कोशिश करते हैं। हमरे बीच एक बहुत ही सूंदर बॉन्डिंग है। हम सब लोग साथ रहने और दुःख-सुख में साथ खड़े रहने में विश्वाश रखते हैं।

सुप्रिया ने शाहिद के साथ पहली मुलाकात का भी किया जिक्र

सुप्रिया पाठक कहती हैं कि जब मैं शाहिद कपूर से मिली तब वह मात्र 6 साल के छोटे बच्चे थे जिसके मन में कोई ईर्ष्या नहीं थी और मेरे मन में भी कोई ईर्ष्या नहीं थी। हम दोनों ही समय के साथ एक दूसरे के साथ घुल-मिल गए। हम दोनों के बीच हमेशा से ही सब कुछ अच्छा रहा है। बता दें कि सुप्रिया पाठक की शादी पंकज कपूर से सन 1988 में हुई थी और इनके दो बच्चे भी है बेटी सना कपूर और बेटा रुहान कपूर।

बदलती पीढ़ी को लेकर कही यह बात।

हालही में सुप्रिया पाठक ने अपने परिवार को लेकर कही यह बात, जब हमरी पीढ़ियों में बदलाब आते हैं तो परिवार वालो के बीच संबधं और गहरे हो जाते हैं। मेरे परिवार में सब के साथ संबधं बहुत अच्छे हैं। हम दोनों माँ बेटी है लेकिन हमारा रिस्ता एक दोस्त की तरह है और हमरे बीच काफी खुलापन है।

Related Post