Trailers बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री अब नए साल पर धमाकेदार एंट्री लेने को तैयार है। पंकज त्रिपाठी की मैंअटल हु से लेकर कटरीना कैफ और विजत सेतुपति की मेर्री क्रिश्मस और बघीरा फिल्म 2024 नयी साल पर रिलीज़ होने को तैयार है। इस हफ्ते इन फिल्मों के साथ और भी मूवीज के ट्रेलर रिलीज़ हुए हैं।
हनुमान
Trailers : डायरेक्टर प्रशांत वर्मा साल 2024 में एक जोरदार शुरुआत करने जा रहे हैं इनकी फिल्म अनुमान काफी पहले अनाउंस हुई थी जिसका ट्रेलर इसी हफ्ते आया है यह कहानी एक हीरो लेकर आ रही है जिसको भगवान हनुमान से शक्तियां मिली है यह फिल्म एक माइथोलॉजिकल यूनिवर्सल सेट कर रही है। हनुमान फिल्म 12 जनबरी 2024 की रिलीज़ होने जा रही है इस फिल्म को अलग-अलग भाषा में रिलीज़ किया जायेगा जैसे हिंदी तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम।
मैं अटल हु
पंकज त्रिपाठी की आने वाली नई फिल्म मैं अटल हु का ट्रेलर भी इसी हफ्ते रिलीज़ किया गया है और इस फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। यह कहानी देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी बाजपाई पर है और सभी बहुत अच्छे से जानते हैं की अटल जी पॉलिटिशियन के साथ-साथ के बहुत अच्छे कवी थे और अटल बिहारी जी के शब्द आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं। दर्शक इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
मैरी क्रिसमस (हिंदी ट्रेलर)
विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की फिल्म मेर्री क्रिश्मस का इंतज़ार ब्बहुत लम्बे से किया जा रहा हैं। इस फिल्म का ट्रेलर भी इसी हफ्ते रिलीज़ किया गया। मेर्री क्रिश्मस की कहानी विजय और कटरीना के किरदार पर बेस्ड हैं। जिससे कुछ अलग-अलग मोड़ आकर टकराते हैं।
इस फिल्म की खास बात यह हैं कि श्रीराम राघवन ने इसके दो ट्रेलर रिलीज़ किये हैं। फिल्म का हिंदी ट्रेलर और तेलगु ट्रेलर हिंदी ट्रेलर से काफी अलग हैं। 12 जनवरी 2024 को ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बघीरा
फिल्म ‘सलार’ की शानदार रिलीज से पहले, प्रोडक्शन हाउस होम्बाले ने एक और इंट्रेस्टेड प्रोजेक्ट लांच कर दिया हैं इस फिल्म का नाम बघीरा है और इस फिल्म का टीज़र सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है। इस फिल्म एक्टर मुरली मैन लीड रोल प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म का टीज़र लोगों को काफी पसंद आ रहा है इस फिल्म के ट्रेलर में अब दुनिया कि एक झलक देखते हैं। जो बहुत ही रोमांचक लग रही है।