अपने फैशन के चलते उर्फी जावेद मुश्किल में पड़ गयी हैं उर्फी जावेद अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं उनका ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे उर्फी को पुलिस पकड़ कर ले जा रही है।
जो वीडियो ज़माने आये उसमे देखा गया की उर्फी जावेद एक रेस्ट्रोरेंट में है और वहां से एक पुलिस कर्मी उन्हें पकड़ कर पुलिस स्टेशन ले जा रही है सोशल मीडिया फैशन क्वीन पुलिस कर्मी से सवाल करती हैं कि उन्हें ठाणे क्यों ले जाया जा रहा है। और पुलिस कर्मी उनसे कहती हैं कि जो भी बात करनी है वो पुलिसस्टेशन जा कर ही होगी। एक्ट्रेस उर्फी का यह वीडियो सामने आने के बाद बड़ी ही तेज़ी से वायरल हो रहा है और कुछ लोगो को तो इस बात पर भी विश्वाश नहीं हुआ कि उर्फी जावेद को पुलिस पकड़ कर ले गयी है।
वही इस वीडियो को लेकर कुछ यूजर बाते भी बना रहे है एक यूजर ने लिखा कि यह सा उर्फी कि लाइमलाइट में आने कि कोई चाल है यह पुलिस कर्मी और उर्फी जावेद दोनों मिलकर कोई नाटक कर रहे हैं। इस विडिओ के कमेंट में दूसरे यूजर ने लिखा कि 50 रुपए काट overacting के ,एक और अन्य यूजर ने लिखा की लोग मीडिया और न्यूज़ में रहने के ,लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। एक और ने कुछ यू लिखा कि कैसे-कैसे लोग रहते हैं। बहुत से लोगों का मानना है की उर्फी जावेद कोई प्रैंक कर रही हैं और एक और यूजर का कहना है कि बॉलीवुड में बहुत से लोग छोटे कपडे पहनते हैं फिर केवल उर्फी को ही क्यों टारगेट किया जाता है और सेलेब्स को क्यों टारगेट नहीं किय जाता।
कुछ दिन पहले एक्ट्रेस उर्फी जावेद का लुक भी वायरल हुआ था जिसमे वह भूल भूलिया के छोटा पंडित ( राजपाल यादव) के अवतार में दिखी थी इस अवतार को लेकर उर्फी काफी ट्रोल हुई थी और उनको जान से मरने कि धमकी भी मिली थी।
गिरफ़्तारी कि बात करे तो अभी तक यह मामला सामने नहीं आया है कि यह बात कितनी सच्ची हो और कितनी झूठी यह तो वक्त ही बताएगा