नॉएडा के सेवरोंन बैंक्वेट हॉल में रेप पार्टी में सांप के विष का इस्तेमाल हो रहा था जिसको लेकर केस दर्ज कराया गया था उस केस में UP पुलिस एल्विस यादव की तलाश कर रही है। बिग बॉस विनर एल्विस यादव को तीन राज्यों में ढूंढा जा रहा है इसी के चलते एल्विस यादव ने अपनी एक वीडियो बनाई जिसमे उन्होंने अपने आप को निर्दोष बताया है और कहा कि उनका नाम ख़राब करने की कोशिश हो रही है।
नॉएडा की रेप पार्टी में सांप के विष के इस्तमाल को लेकर FIR दर्ज कि गयी इस केस में एल्विस यादव का भी नाम सामने आया है। OTT बिग बॉस विनर एल्विस यादव को नॉएडा पुलिस तीन राज्यों में ढूंढ रही है और उनसे कांटेक्ट करने की भी कोशिश कर रही है लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।
सेवरोन बैंक्वेट हॉल रेप पार्टी में सापों के विष की बर्बादी होती है और इसकी पुलिस जांच कर रही है इस पार्टी में 200ML विष और 9 अलग-अलग सांप पुलिस ने बरामद किये हैं और उस मोके पर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।
नॉएडा पुलिस के DCP विशाल पांडे ने बताया कि एल्विस यादव की तलाश चल रही है क्योंकि 5 गिरफ्तार किए हुए आरोपियों ने बताया कि एल्विस यादव ने रेप पार्टी का आयोजन करने वाले राहुल का नंबर दिया था। एल्विस यादव ने इन सब के बीच एक वीडियो जारी किया जिसमे उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है।
एल्विस यादव ने दी सफाई
एल्विस यादव ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला और कहा ये मेरा नाम ख़राब करने की कोशिश कि जा रही है मेरे ऊपर लगाए गए सब आरोप झूठे है और में बेकसूर हु इन सब में 1 परसेंट भी सच्चाई नहीं है। और कहा कि अगर मेरे ऊपर कुछ भी आरोप साबित हुआ तो इसका मैं जिम्मेदार होऊंगा। इस मामले में एल्विस ने CM योगी से भी मदद कि गुहार लगायी है।
2 नवंबर को नॉएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में छापा मारा जिसमे 5 आरोपी गिरफ्तार किये और उन आरोपियों के पास 9 सांप भी बरामद हुए है जिसमे से 5 कोबरा, एक अजगर, दो दुमहा सांप, एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद किये हैं। जब पुलिस ने उन आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने एल्विस यादव का नाम लिया था।
आरोपियों ने बताया की एल्विस यादव भी पार्टी में सांप के जहर और सांप की सप्लाई किया किया करते थे इसके बाद पुलिस ने एल्विस यादव के खिलाफ केस दर्ज किया हैं यह पूरा मामला वन्य जीव संरक्षण से जुड़ा है इस केस में जितनी व्ही धरा लगाई गयी है वह सब गैर जमानती हैं। बता जा रहा है की अगर बिग बॉस विनर एल्विस के लिए सबूत मिले तो उनको गिरफ्तार किया जायेगा।